EPS95 !! 65 लाख पेंशनभोगी के लिए बड़ी खबर 7500+DA श्रममंत्री को पेंशन सम्बन्धी ज्ञापन
EPS95,65 लाख पेंशनभोगी के लिए बड़ी खबर न्यूनतम पेंशन7500+DA श्रममंत्री को पेंशन सम्बन्धी ज्ञापन दिया
दिनांक 16-10-2019 को यूपी में केन्द्रिय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) बरैली की ओर से अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में पेंशनधारको ने अपनी समस्या समेत अपनी मांगो का जिक्र करते हुए, न्यूनतम पेंशन 7,500 /- +DA के साथ सभी पेंशन धारको और उनके परिवारों को मेडिकल सुविधा देने की मांग की साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अंतिम वेतन पर उच्च पेंशन देने की मांग की गई है.
चुकी उच्च पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है क्योकि EPFO की ओर से यह कहकर पुनःविचार याचिका दायर की गई है की EPFO के पास पर्याप्त फण्ड नहीं है. इस समस्या का समाधान करते हुए राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) की ओर से सम्पूर्ण कैलकुलेशन कर के श्रम मंत्री को दिया गया है जिससे की न्यूनतम पेंशन 7,500/- + DA के साथ मेडिकल सुविधा व अंतिम वेतन के हिसाब से उच्च पेंशन का लाभ सभी ईपीएस 95 पेंशनधारको को दिया जा सके. ज्ञापन में किये गए केलकुलेशन (calculation) पर श्रममंत्री से विचार करने और ईपीएस 95 पेंशनधारको की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है.
राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) और ईपीएस 95 पेंशन धारको की प्रमुख मांग
- EPFO द्वारा जारी किया गया अन्तरिम पत्र दिनांक 31/05/2017 को रद्द कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वास्तविक वेतन व मंहगाई पर पेंशन दी जाए.
- कम से कम 7500 /- रुपये बेसिक व मंहगाई भत्ता दिया जाए.
- सभी eps 95 पेंशन कर्मचारियों और उनके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधा दी जाए.
- जिन सेवानिव्रत कर्मचारियों को इस स्कीम मे सामील नहीं किया गया है उन्हे योजना का सदस्य बनाया जाए या 5000/- रुपये न्यूनतम पेंशन दी जाए |
केन्द्रिय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) बरैली की ओर से अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन देते हुए ए. के. अरोड़ा मंडल अध्यक्ष, सुधीर कुमार शर्मा बरैली अध्यक्ष, श्री आशाराम शर्मा प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री पूरन सिंह मंडल अध्यक्ष आगरा एवं अन्य पेंशनर साथी मौजूद रहे।
Post A Comment
No comments :