पीएफ खाते में है कोई भी गलती तो ऐसे ठीक करें
पीएफ खाते में है कोई भी गलती तो ऐसे ठीक करें
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका एक पीएफ अकाउंट होगा। इस अकाउंट में आपका नाम, आपका अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और पिता का नाम दर्ज होता है। लेकिन अगर आपने इन डिटेल्स में कोई गलती कर दी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इनमें आसानी से बदलाव कर सकते हैं।
ईपीएफओ ने दे रखी है खास सुविधा:
पीएफ की किसी भी डिटेल में गलती होने पर आपको पैसा निकालने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए ईपीएफओ ने अपने USERS को एक समाधान भी दे रखा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन मोड में इन गलतियों में सुधार करने की सुविधा दे रखी है। यानी आप घर बैठे ईपीएफओ डेटाबेस पर इसमें सुधार कर सकते हैं।
ईपीएफओ ने दे रखी है खास सुविधा:
पीएफ की किसी भी डिटेल में गलती होने पर आपको पैसा निकालने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए ईपीएफओ ने अपने USERS को एक समाधान भी दे रखा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन मोड में इन गलतियों में सुधार करने की सुविधा दे रखी है। यानी आप घर बैठे ईपीएफओ डेटाबेस पर इसमें सुधार कर सकते हैं।
- सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद Our services के For Employees सेक्शन में जाएं। यहां पर Inoperative A/c Helpdesk पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इसके सबसे आखिर में 'First time user click here to proceed' पर क्लिक करें।
- EPFO पोर्टल अब आपसे आपकी समस्या पूछेगा। यहां पर आप जिस डिटेल में करेक्शन चाहते हैं उसके बारे में लिखकर Next पर क्लिक करें।
इसके बाद खुले पेज में आपको अपने एम्प्लॉयमेंट से जुड़ी कई डिटेल्स भरनी होंगी। इन्हें भरने के बाद फिर आखिर में NEXT पर क्लिक करें।
अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स व केवाईसी डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद पिन जनरेट करना होगा, जोआपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
- अब पिन को एंटर करने के बाद एक एकनॉलेजमेंट खुलेगा, जो आपकी डिटेल्स के सक्सेसफुली रिसीव्ड हो जाने को लेकर होगा। आप चाहें तो इसका प्रिन्ट भी ले सकते हैं।
Post A Comment
No comments :